November 23, 2024

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक आज कार्यालय सेक्टर 6 में आयोजित किया गया ।दिनांक 11/05/24 को बैठक सम्पन्न हुई। महामंत्री चन्ना केशवलू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बैठक में विभिन्न कर्मचारी हितैषी समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें ,वेज रिवीजन के 39 महीने एरियर्स एवं,लंबित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, प्रमोशन पालिसी में सुधार,भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न कामर्शियल विभागों में वर्षों से पदस्थ रोटेशन हो ,एच एस एल टी ठेका श्रमिकों के लंबित मुदो का शीघ्र निराकरण, ठेका श्रमिकों का लगातार सुरक्षा की अनदेखी से लगातार दुर्घटना एवं शोषण पर रोक लगाया जाये बचें हुए ठेका श्रमिकों का इन्श्योरेंस कराया जाये श्रम शक्ति सदन सेक्टर 6 को अवैध क़ब्ज़ा धारियों से मुक्त कराकर कर्मचारियों के लिए सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनाकर दे पार्टी एवं सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए संयंत्र के कर्मचारियों के बच्चों के लिए संचालित स्कूल डी पी एस बी एस पी स्कूल में उनके बच्चों के एडमिशन में स्कूल में समानता सर्विस सर्टिफिकेट में होना चाहिए भेदभाव नहीं होना चाहिए फ़र्ज़ी तरीक़े से 10 पन्द्रह लोगों द्वार ई फ़ॉर्म जमा कराया गया था पंजीयक द्वारा निरस्त करने के बाद उन्होंने कोर्ट में परिवारवाद लगाया न्यायालय द्वारा भी निरस्त कर स्टे नहीं दिया गया और 2015 को मान्य किया गया यूनियन ने सभी मुद्दे
जल्द से जल्द उपरोक्त सभी विषयों पर प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण के प्रयास करने निर्णय लिया गया
बैठक के पश्चात यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों के साथ आई आर विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारी उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप पाल ,भूपेन्द्र बंजारे,जोगिंदर कुमार,उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार,,सचिव नवनीत हरदेल,संजय कुमार साकुरे,नागराजू,पूरन लाल साहू,प्रकाश सोनी ,आर के सोनी ,राजेंद्र सिंह ठाकुर,,अंरविद सिंह,अखिलेश उपाध्याय ,सुधीर गडेवाल,सुबोधित सरदार,जगजीत सिंह,प्रमोदकुमार भागीरथी चन्द्राकर,राजीव सिंह,घनशयाम साहू,सुदीप सेन गुप्ता,गंगा राम चौबे,अशोक कुमार,,नरोत्तम बारले,प्रशांत शीरसागर,उपस्थित रहे ।

You may have missed