श्री परशुराम विप्र सेवा समिति द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव पर भव्य आयोजन
“भगवान परशुराम जी शास्त्र एवं शस्त्र विधा के सामंजस्य की प्रतिमूर्ति है” : ललित चंद्राकर जी
श्री परशुराम विप्र सेवा समिति द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर श्री परशुराम चौक मैत्री नगर में भव्य समारोह
श्री परशुराम विप्र सेवा समिति” के अथक प्रयास से इस्पात नगरी भिलाई-दुर्ग में प्रथम भव्य एवं दिव्य नवनिर्मित भगवान “श्री परशुराम चौक” मैत्री नगर में जयपुर राजस्थान से मार्बल की विशाल भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। आज अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ ही साथ मुख्य रूप से श्री परशुराम चौक, मैत्री नगर में श्री केसरी समिति द्वारा विशाल भगवा (केसरिया) ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम के पश्चात आम जनमानस के लिए विशाल महाभोग एवं आम पना (जलजीरा) शीतल पेय का वितरण किया गया ।
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री ललित चंद्राकर जी (विधायक दुर्ग ग्रामीण) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गिरजा शंकर पांडेय जी (पूर्व अध्यक्ष सरयूपारीय ब्राह्मण समाज भिलाई-दुर्ग), श्री राधे गोविंद बाजपेई (प्रदेश अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज), श्रीमती सुनंदा चंद्राकर (पार्षद, वार्ड क्रमांक 27 मैत्री नगर)
उपस्थित हुए। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया, उसके बाद उपस्थित सनातनी बंधुवर के साथ भगवान श्री परशुराम जी की सामूहिक आरती की गई ।
*अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विधायक श्री ललित चंद्राकर जी ने कहा की “भगवान परशुराम जी शास्त्र एवं शस्त्र विधा के सामंजस्य की प्रतिमूर्ति है”।*
*श्री परशुराम विप्र सेवा समिति भिलाई-दुर्ग की ओर से माननीय विधायक (दुर्ग-ग्रामीण) श्री ललित चंद्राकर जी की उपस्थिति में पुरजोर मांग की गई की अक्षय तृतीया/परशुराम जी के जन्मोत्सव के दिन पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मांस मदिरा की दुकाने पूर्णतः बंद रखने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की गई ।*
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री परशुराम विप्र सेवा समिति भिलाई दुर्ग की ओर से सुभाष तिवारी, अनिल मिश्रा, संतोष मिश्रा, उमेश पांडेय, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा,अनुज मिश्रा, सत्यम पांडेय, अशोक कुमार मिश्रा, तीरथ राज शुक्ला, अजीत सिंह, शंकर लाल सोनी, अखिल मिश्रा, गुड्डू शर्मा, भानु जी राव, महेंद्र दुबे,हंसराज शुक्ला, देवेंद्र त्रिपाठी, बादल डे, राजेंद्र शर्मा, ऋतुराज शर्मा, दिलेश्वर राव, अशोक तिवारी, सतीश दुबे, मनमोहन दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।
मैत्री नगर वार्ड क्रमांक 27 की पार्षद श्रीमती सुनंदा चंद्राकर,सांसद प्रतिनिधि श्री पप्पू चंद्राकर रिसाली नगर निगम के पाषर्दगण श्री मनीष यादव(बंटी) श्री धर्मेंद्र भगत “श्री केसरी समिति” की तरफ से सोनू राम सिंह,पुरेन्द्र साहू, अनुपम साहू, परमेश्वर, विवेक बंछोर, शैलेंद्र शेण्डे, राजू जंघेल, विक्की सोनी, दशरथ साहू, ममता शर्मा, स्वाति, अनुपमा गोश्वामी, संध्या वर्मा, अनिता शर्मा मौजूद रहे।
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन परशुराम के विप्र सेवा समिति कार्यक्रम के संयोजक अनिल मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर ने किया।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में सनातनी बंधु, विप्र समाज के विपवर साथ ही साथ मातृशक्ति की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।