निषाद समाज वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
*निषाद समाज मेहनतकस समाज है* विधायक ललित चंद्राकर…..
*मागी नाव न केवटु आना। कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना॥*
*चरन कमल रज कहुं सबु कहई। मानुष करनि मूरि कछु अहई॥*…
दुर्ग//दुर्ग ग्रामीण// रविवार दुर्ग जिले ग्राम चिरपोटी विकासखण्ड दुर्ग में आयोजित परिक्षेत्रीय निषाद केवट समाज के वार्षिक अधिवेशन महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल जी साथ शामिल हुए।भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी व निषाद राज केवंट की पूजा अर्चना कर आशीवाद प्राप्त किया और इस भव्य आयोजन के लिए समाज जानो को धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनो एवं पदाअधिकारीयो ने सांसद व विधायक का आत्मीयता स्वागत अभिनंदन किया छत्तीसगढ निषाद समाज वार्षिक *अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की*….
निषाद समाज मेहनतकस समाज है निषाद केवट, समाज स्वाभिमन के साथ आपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं परंपरागत व्यवसाय के अलावा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज मजबूती से आगे बढ़ रहा है केवट समाज परम्परागत रूप से मछलीपालन व्यवसाय से जुड़ा हुआ है समाज के कल्याण के लिए सरकार द्वारा मत्स्य नीति बनाई गई है मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जिससे मछली पालन में वृद्धि हुई है
आगे विधायक ने कहा हमारी सरकार सभी समाज को एक साथ लेकर चल रही है सभी समाज के कल्याण के हमारी सरकार काम कर रही विभिन्न समाजों के मांग पर भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान किया जा रहा है विधायक ने कहा की सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है इस लिए योजनाओं के माध्यम से आम लोगो के जेब में पैसा पहुंचने आम लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है
हमारी सरकार की 4 माह की उपलब्धि सभी वर्गो के लिए लाभ दायक है…..
समाजकल्याण के लिए सरकार हर सम्भव प्रयासरत है
*प्रदेश में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन हैं।* मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की 4 माह की सरकार ने लगातार जनहित में निर्णय लेकर स्वर्णिम इतिहास रच दिया हैं। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, रामलला अयोध्या दर्शन ,प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, दो वर्ष का बकाया बोनस प्रदान जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। देश और प्रदेश की उन्नति, प्रगति और विकास के लिए हमारी सरकार सतत प्रयासरत है..
*इस अवसर दुर्ग सांसद व सांसद* प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी ने कहा….
निषादराज केवट के जीवन से आप सभी परिचित हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्रथम चरण पखारने का सौभाग्य निषाद राज केवट के साथ पूरे निषाद समाज जानो को मिला है
केवट प्रभु श्री राम का अनन्य भक्त था। अयोध्या के राजकुमार केवट जैसे सामान्यजन का निहोरा कर रहे हैं। यह समाज की व्यवस्था की अद्भुत घटना है। केवट चाहता है कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुए। उनका सान्निध्य प्राप्त करें। उनके साथ नाव में बैठकर अपना खोया हुआ सामाजिक अधिकार प्राप्त करें। अपने संपूर्ण जीवन की मजूरी का फल पा जाए
राम वह सब करते हैं, जैसा केवट चाहता है। उसके श्रम को पूरा मान-सम्मान देते हैं। केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक बन जाता है।
राम त्रेता युग की संपूर्ण समाज व्यवस्था के केंद्र में हैं, इसे सिद्ध करने की जरूरत नहीं है। उसके स्थान को समाज में ऊंचा करते हैं। राम की संघर्ष और विजय यात्रा में उसके दाय को बड़प्पन देते हैं। त्रेता के संपूर्ण समाज में केवट की प्रतिष्ठा करते हैं।….
*आगे सासंद ने कहा* मेरी चुनाव रूपी नईया को पार लगाने के लिए आप सब ने जो सहयोग व आशिर्वाद प्रदान किए हो उसके सदैव आभारी रहूंगा …
*साथ इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में* सेवा प्रदान करने वाले व समाज के उत्थान के लिए विशेष सहयोग करने वाले प्रतिभाशाली लोगो का सम्मान किया गया …
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*…
अध्यक्ष भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ नेहरू निषाद जी,राष्ट्रीय युवा महामंत्री निषाद समाज कोमल निषाद जी,थाना प्रभारी पखांजुर लक्षमण केंवट जी,सरपंच पोषण लाल साहू जी,उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत जी,प्रवीण यदु जी,रूपेश पारख जी,अजित चन्द्राकर जी ,अध्यक्ष डॉ घनश्याम निषाद जी, सचिव संतोष जलतारे जी, उपाध्यक्ष सालिक राम निषाद जी,बुधारू निषाद जी,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता निषाद जी,सचिव श्रीमती सुमन निषाद जी,कोशाध्यक्ष खेलावन केंवट, संगठन सचिव रामाधीन पारकर जी,सह सचिव ओमप्रकाश निषाद जी,उप संगठन सचिव सालिक निषाद जी,देवनाथ निषाद जी,मलेश निषाद जी,टोमन निषाद जी,धनंजय निषाद जी,समाज सेवक समय लाल निषाद जी व समस्त गणमान्यजन व समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।