मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाटन ने शैक्षणिक सत्रा 2024, 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में 100% परिणाम के साथ 10वीं और 12वीं के छात्रों ने कड़ी मेहनत का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया ।
कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से मानसी साहू ने प्रथम स्थान, रूपाली मिश्रा ने द्वितीय स्थान, हितेश चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान हासिल किया है। गणित संकाय से शेख अनस ने प्रथम स्थान, लिश तिवारी ने द्वितीय स्थान, विमल पटेल ने तृतीय स्थान हासिल किया है। वाणिज्य संकाय से शैलेश कुमार साहू ने प्रथम स्थान और अंकित भाले ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।
कक्षा 10वीं की श्रमिष्ठा नाग ने 91% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा यनिग्धा साहू ने 90%, चेताली मेश्राम 86%, साक्षी सिन्हा 83%, कशिश वर्मा 82%, स्नेहा ठाकुर और श्रेया बंजा ने 80% हासिल किया ।
स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्या ने प्रत्येक छात्र को उनकी सराहनीय उपलब्धियों और उत्कृष्ट प्रद के लिए शुभकामनाएँ दी है।