November 1, 2024

भारत चांद पर.. हमारे बच्चे गटर में मर रहे! पाकिस्तानी मंत्री ने बयां की मुल्क की हालत

दुश्मन देश पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई, आतंकवाद और सियासी उठापट, कर्ज में डूबे इस देश की आवाम की कमर तोड़ रही है. इसी बीच खबर है कि, लाचारी में गर्द इस देश में भारत की जय-जयकार गूंज रही है. जी हां.. पाकिस्तान की मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के सदस्य सैयद मुस्तफा कमाल ने हाल ही में बयान दिया है कि, भारत जहां आज चांद पर कदम रख चुका है, तो वहीं पाकिस्तान के बच्चे गटर में गिर रहे हैं…

बुधवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कमाल ने कहा, ”कराची की हालत ऐसी है कि, जहां दुनिया चांद पर जा रही है, यहां कई बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं. उसी स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर उतरा, और लगभग दो सेकंड बाद खबर है कि कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिर गया और मर गया. हर तीसरे दिन यही खबर आती है.”

गौरतलब है कि, 23 अगस्त, 2023 को भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने चंद्रमा की सतह पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग के साथ इतिहास रच दिया था. भारत अब चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव के पास पहुंचने वाला पहला देश है और चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाले शीर्ष चार देशों में शामिल है.

अपने संबोधन में, कमल ने यह भी कहा कि कराची पाकिस्तान का “राजस्व इंजन” है. “देश में दो बंदरगाह हैं, जो कराची में भी स्थित हैं. यह शहर पूरे पाकिस्तान, मध्य एशिया और अफगानिस्तान के लिए प्रवेश द्वार है. हम शहर से लगभग 68 प्रतिशत राजस्व इकट्ठा करते हैं और देश को देते हैं.”

सैयद मुस्तफा कमाल इस बात पर भी जोर दिया कि, पाकिस्तान में 26.2 मिलियन बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा, “यह संख्या 70 देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. इतने सारे अशिक्षित बच्चे हमारे पूरे आर्थिक विकास को नष्ट कर देंगे.अकेले सिंध में, 48,000 स्कूल हैं, लेकिन उनमें से 11,000 ‘घोस्ट स्कूल’ हैं”

You may have missed