इस स्कीम में करें छोटा सा निवेश, कम समय में ही मिलने लगेंगे 35,000 रुपए प्रतिमाह
अगर आप चाहते हैं कि आपको बुढ़ापे में पैसों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पडे़ तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि इस एसआईपी में यदि आप बहुत छोटा निवेश भी करना शुरु कर देंगे तो आपके भविष्य की चिंता बिल्कुल खत्म हो जाएगी. विशेष रूप से यह सिस्टेमेटिक प्लान अल्प आय वालों के लिए ही डिजाइन किया गया था. ताकि लोगों को जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर धन की चिंता से छुटकारा मिल सके. आपको बता दें कि SIP से अलग SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान पर विचार कर सकते हैं. जिसमें आपको प्रतिमाह पेंशन के रूप में अच्छी-खासी रकम मिलेगी. जिससे आप अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं..
प्रतिमाह 5 हजार रुपए निवेश
आपको बता दें कि सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान में निवेशक यदि 5,000 रुपए का निवेश भी करे तो सिर्फ 20 साल में संबंधित निवेशक को प्रतिमाह 35 हजार रुपे तक मिलने शुरू हो सकते हैं. हालांकि इसमें आर्थिक जोखिम के पूरे चांस होते हैं. क्योंकि यह पूरी तरह से शेयर मार्केट पर निर्भर होता है. सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान की ये विशेषता है कि इसमें निवेशक खुद तय करता है कि उसे कितने समय में पैसा निकालना है. स्कीम के तहत निवेशक को वीकली, मंथली, प्रति तिमाही या छमाही या सालाना आधार पर पैसे निकालने का प्रावधान होता है.
जानें क्या है SWP?
आपको बता दें कि SWP सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान है, इसकी खास बात है कि इसमें रेगुलर निकासी की जा सकती है. इसके जरिये स्कीम से यूनिटों का रिडम्पशन होता है. इसमें अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह आपको मिल जाता है. आपको बता दें कि जहां होल्डिंग की अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं है, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा. साथ ही इसमें रिटर्न मिलने की गारंटी एसआईपी से ज्यादा होती है. हालांकि एसआईपी की तुलना लोग इसे कम पसंद करते हैं.
ये है कैल्कुलेशन
मंथली SIP 5000 रुपये
अवधि 20 साल
अनुमानित रिटर्न 12 परसेंट
कुल वैल्यू 50 लाख रुपये