सोने-चांदी की कीमतों ने छुआ आसमान! एक सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा महंगी हुई सफेद धातु
सोने और चांदी लगातार आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से भारतीय सर्राफा बाजार जबरदस्त उछाल के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में दोनों धातुओं की कीमतें आसमान छूने लगी हैं और ये अपने अब तक से सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट जरूर हुई लेकिन बीते पिछले दस दिनों की तुलना में सोना और चांदी आज भी काफी ऊंचे दाम पर बना हुआ है. सोने की कीमत आज (मंगलवार) दोपहर 12.10 बजे 450 रुपये की गिरावट के साथ 74,280 पर ट्रेंड करती दिखी. जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 68,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव इसी समय 1640 रुपये गिरकर 94,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.