जिले में लोगों को मिलेंगे निःशुल्क पौधे
कलेक्टर ने पौधों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोंडागांव में हरियाली के लिए लोगों को निःशुल्क पौधे बांटने का कारवां शुरू हो गया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में विविध प्रजातियों के पौधों से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कोंडागांव दक्षिण वन मंडल के वन मंडलाधिकारी आर के जांगड़े, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी नवीन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई उपस्थित थे। वन विभाग की ‘पौधा तुहर द्वार‘ योजना के तहत कोंडागांव जिले के घरों तक निःशुल्क पौधा पहुंचाकर दिया जाएगा।यह योजना लगभग डेढ़ माह तक चलेगी, जिसमें आंवला, मुनगा, नीबू, गंगा ईमली, काजू, सीताफल, अमरूद एवं आम आदि प्रजाति के पौधों को आम जनों को मांग मुताबिक पौधों को घर, दुकान, आफिस या किसी भी जगह पहुंचाकर वृक्षारोपण करने के लिए निःशुल्क दिया जायेगा। इस योजना के तहत फ्री में पौधा पाने के लिए लोगों को वन विभाग के दफ्तर तक आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि बल्कि इस योजना के तहत 7587014628 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद विभाग 2 से 3 दिन के भीतर पौधा लेकर सीधे घर पहुंचेगा। इस योजना के तहत एक व्यक्ति एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5 पौधें की मांग कर सकता है। पांच से अधिक पौधों की मांग पर कोपाबेड़ा और कुम्हारपारा स्थित रोपणी से संपर्क कर पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।