November 24, 2024

JCCT ( ज्वाइंट साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन टीम), साइबर अपराध के संबंध में समीक्षा

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (भा.पु.से)  राम गोपाल गर्ग द्वारा JCCT’s का अधिक से अधिक उपयोग कर, साइबर फ्रॉड से संबंधित जिला दुर्ग की लंबित प्रकरणों की समीक्षा हेतु पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई , जिला दुर्ग मे ली गई बैठक ।
•JCCT’s, साइबर फ्रॉड से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं थानों में लंबित JCCT के प्रकरणों को साइबर सेल / ACCU एवं दिगर राज्यो से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• साइबर फ्रॉड से संबंधित प्रकरणों में शीघ्र जांच कर एवं उसे निराकृत कर पोर्टल पर अपलोड करने निर्देशित किया गया ।
• *साइबर प्रहरी* व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्यवाही की मॉनिटरिंग किए जाने हेतु दिये निर्देश ।
• *त्रि-नयन* एप के महत्व को जानते हुए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे को जोड़कर जानकारी अधतन करने दिये निर्देश।
• साइबर टिप लाइन के प्रकरण को जल्द से जल्द निराकृत करने एवं एनसीआरबी के गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• वरिष्ठ कार्यालय से जारी किए गए परिपत्रों का पालन करवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

* राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग* द्वारा साईबर फ्राड मे कमी लाने तथा जिले मे हो रहे साईबर फ्राड से बचने हेतु करने हेतु आज बैठक में *श्री जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सुखनंदर राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम सुश्री रिचा मिश्रा , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा , समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी ACCU/ साईबर सेल दुर्ग एवं स्टाफ रेंज साइबर थाना प्रभारी एवं स्टाफ* की पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में उपस्थित थे l