October 6, 2024

नो एंट्री टाइम मे प्रवेश करने वाले 05 भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गयी कार्रवाही ।

 

🔸 _*नो एंट्री टाइम मे प्रवेश करने वाले 05 भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गयी कार्रवाही ।*_

🔸 _*इस वर्ष जनवरी माह से 290 लापरवाह वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन किया गया।*_

🔸 _*विकेंड मे यातायात पुलिस द्वारा देर रात तक,शराब पीकर वाहन चालाने वाले वाहन चालकों की गयी चेकिंग ।*_

🔸 _*04 वाहन चालक शराब के नशे मे पाये जाने पर वाहन जप्त किया गया।*_

*श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग* के निर्देश में एवं *श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने जागरूक करने का प्रयास करते आ रही है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर देर रात सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के मुख्य कारणो मे शराब का अन्य नशे का सेवन कर वाहन चलाना है। जिसमें कमी लाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा देर रात शुक्रवार को जिले के प्रमुख मार्गो में दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन चालको को ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक किया गया है जिसमे 04 वाहन चालक नशे की हालत में पाये गये नशे में पाये जाने वाले वाहन चालक का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है साथ ही ऐसे वाहन चालको के एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन के अनुसार लायसेंस संस्पेड करने हेतु परिवहन विभाग को सूचित किया जा रहा है। इस वर्ष 2024 में जनवरी माह से विगत 05 माह मे 290 वाहन चालक के लाइसेंस सस्पेंड किया गया।

साथ ही दुर्ग शहर के अंदर नो एंट्री समय मे प्रवेश करने वाले 05 भारी वाहन चालकों पर मोटर विकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाही की गयी।

*यातायात पुलिस दुर्ग की विकेंड मे आकस्मिक चेकिंग कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।*