*विश्व रक्तदान दिवस (14.06.2024) पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई ने किया रक्तदान का आयोजन
*विभिन्न संस्थाओं से जुड़े 177 से अधिक लोगों ने किया जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान I आपात परिस्थितियों में जीवनरक्षा की दिशा में उल्लेखनीय जागरूकता का परिणाम*
*भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई और नवदृष्टि फाउण्डेशन दुर्ग भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 177 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया ।*
*आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के सदस्यों, एनसीसी के पचास कैडेट्स, कृष्णा पब्लिक स्कूल के पाँच शिक्षक एवं छात्र, नवदृष्टि फाउण्डेशन दुर्ग भिलाई, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन दुर्ग भिलाई, द इंस्टिट्यूट्स ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया दुर्ग भिलाई, जेसीआई दुर्ग भिलाई के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया ।*
*रक्तदान के शुभारंभ के पूर्व भिलाई इकाई द्वारा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं डॉ. नेहा बाफना का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । सहयोगी संस्था नवदृष्टि फाउण्डेशन द्वारा समस्त रक्तदाताओं के लिए जूस, फल, बिस्किट्स एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी । नवदृष्टि फाउण्डेशन निःस्वार्थ स्वैच्छिक समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है । मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा भी रक्तदाताओं के लिए जूस दिया गया । जेसीआई दुर्ग द्वारा रक्तदाताओं को डायरी भेंट किया गया । इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा एवं नवदृष्टि फाउण्डेशन द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी दिया गया ।*
*यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि आस्ट्रियाई जीव विज्ञानी एवं चिकित्सक कार्ल लैण्डस्टीनर के जन्मदिन 14 जून के सम्मान में 2005 से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर वार्षिक रक्तदान दिवस आयोजन का निर्णय लिया गया । कार्ल लैण्डस्टीनर को ABO रक्त समूह प्रणाली की खोज के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था । रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साहवर्धन करने जिला चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम और पूर्व विधायक अरुण वोरा भी उपस्थित थे ।*
*संस्था के भिलाई इकाई सचिव डॉ. सुबोध देवाँगन ने बताया कि हमारे जीवित रहने के लिए रक्त संचार अत्यन्त आवश्यक है । रक्त के माध्यम से ही शरीर की प्रत्येक कोशिका में प्राणदायिनी आक्सीजन की आपूर्ति होती है । यदि किसी कारणवश यह महत्त्वपूर्ण चक्र बाधित होता है तो व्यक्ति को गम्भीर खतरा हो जाता है । आकस्मिक दुर्घटनाओं में कुछ लोगों को रक्त की बहुत अधिक क्षति हो जाती है; जिससे जीवन का जोखिम बढ़ जाता है । ऐसी परिस्थितियों में उचित समय पर उचित मात्रा में रक्त प्राप्त हो जाने से प्रभावित को नया जीवनदान मिल जाता है । इसलिए आपात स्थिति में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान महत्त्वपूर्ण एवं अमूल्य सहयोग है ।*
*यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई से रक्तदान करने वालों में के. सुब्रमण्यम, सुबोध देवाँगन, पवन गुप्ता, निखिल त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, सुब्रत विकास चौधरी, ललित चोपड़ा, देविका खंडेलवाल, आराधना खंडेलवाल सहित चालीस से अधिक अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही । आयोजन को सफल बनाने में नवदृष्टि फाउण्डेशन के राज अढ़तिया (यूथ हॉस्टल्स सदस्य) एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक दुर्ग के समस्त स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही ।*