अचार संहिता समाप्त होने के बाद अब सभी की नजरें निगम मंडल की नियुक्तियों पर टिकी
लोकसभा चुनाव की अचार संहिता समाप्त होने के बाद अब सभी की नजरें निगम मंडल की नियुक्तियों पर टिकी हुई हैं…लेकिन निगम मंडल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है…कांग्रेस ने निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर सरकार पर तंज कसा है…जिसका पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत क्या है सबको पता है, बयान बाजी के अलावा पास कुछ नहीं है….5 साल में इन्होंने कुछ किया नहीं सिर्फ प्रश्न पूछते रहे….इनकी आदत सिर्फ प्रश्न पूछने की है हमने जो कहा है वह किया है….लोकसभा चुनाव का परिणाम सरकार के काम का मुहर है…कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा था बावजूद भाजपा 11 में से 10 सीट लेकर आई…यह हमारे काम का ही परिणाम है….डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस के कल से शुरू हो रहे प्रदर्शन को लेकर भी बड़ा बाएं दिया है उन्होंने कहा कि पूरा षड्यंत्र कांग्रेस का रचा हुआ है….सब कुछ किया धरा कांग्रेस पार्टी का है….कांग्रेस ने यह स्थिति निर्मित की है कांग्रेस की मंशा स्पष्ट है…ऐसी दूरभाग्यजनक घटना पर भी कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है….