October 6, 2024

‘अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता’, योग दिवस पर श्रीनगर में बोले PM मोदी

भारत समेत पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत आज से दस साल पहले यानी 21 जून 2014 को हुई थी. उसके बाद से हर साल दुनिया भर में आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है. भारत की ओर से शुरू की गई योग दिवस पहल आज दुनिया के हर देश में देखने को मिलती है. बता दें कि पीएम मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ था.

पीएम मोदी ने कहा, मैं विश्व में हर जगह जितने भी ग्लोबल लीडर से मिलता हूं, जहां भी जाता हूं शायद ही कोई मिल जाएगा जो योग की बात न करता हो. दुनिया के सभी वरिष्ठ नेता मौके मिलने पर मुझसे योग की चर्चा जरूर करते हैं और बड़ी जिज्ञासा से जवाब सुनते हैं. दुनिया के कितने ही देशों में योग डेली लाइफ का हिस्सा बन रहा है. मुझे याद है मैंने 2015 में तुर्कमेनिस्तान में योग सेंटर का उद्घाटन किया था, आज वहां योग बेहद प्रसिद्ध हो चुका है. सऊदी अरब में योग को अपने एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया गया है.