April 15, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मनाया एकलव्य आदर्श हॉस्टल में

IMG-20240621-WA0170

 

कोंडागांव अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग शिविर आयोजन किया गया।एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ट्राइबल बालक, बालिकाएं छात्रावास में योग दिवस मनाया इस अवसर पर हॉस्टल अधीक्षक शांति मरकाम, सुनील बंजारे , सैतराम, सावित्री, दिव्या, कमलू, देवेंद्र, रमेश,व छठवीं से 10 वीं व कॉलेज के बालिकाएं उपस्थित रहे।