भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दसवां विश्व योग दिवस
का कार्यक्रम भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री तेजस्वी सूर्या जी के निर्देश पर एवं सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा जी के मार्गदर्शन और भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष श्री अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में भिलाई जिला में विश्व योग दिवस का आयोजन शंकराचार्य विश्वविद्यालय हुडको में किया गया*
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आईपी मिश्रा जी, विशेष अतिथि प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर जी, नगरीय निकाय प्रदेश सहसंयोजक संजय दानी जी, कारण कन्नौजिया जी, विद्यालय प्रबंधन से दीपक शर्मा जी, अभिताभ सर, हंसा शुक्ला जी उपस्थित रहे !
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व को योग भारत ने दिया है! हमारे वेद पुराण इस बात का प्रमाण है!
ये गौरव का विषय है की भारत पद्धति में निर्मित योग को पूरे विश्व
अपना रहा है!
उन्होने सभी को योग का लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके!योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख नितेश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश धनकर, तेजस, रोहन सिंह, जिला महामंत्री विशालदीप नायर, जिला कोषाध्यक्ष मोहनीश काले, जिला मंत्री हर्षल यादव, सौरभ चटर्जी, जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा, कन्या शक्ति संयोजिका अर्पणा मुखर्जी, स्वाध्याय मंडल संयोजक पी राज, गोलू यादव, समीर अग्रवाल मनोज कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए
यह जानकारी युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा ने दी