November 24, 2024

लोरमी- पुनर्मूल्यांकन के बाद जिले में दूसरे स्थान पर रहे छात्र मारुतिनंदन सिंह,गांव के युवाओं ने दिए शुभकामनाएं*

सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी के छात्र सुकली निवासी मारुतिनंदन सिंह राजपूत ने हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में 562 अंक प्राप्त किए थे किंतु पुनर्मूल्यांकन के पश्चात उनका 17 अंक बढ़कर अब 96.5% प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र पूरे सालभर प्रतिदिन 6-7 घण्टे कड़ी मेहनत परिश्रम और लगन के साथ पढ़ाई किया उनके माता-पिता ने भी उनका भरपूर साथ दिया साथ ही केप्स एजुकेशन फाउंडेशन लोरमी में उन्होंने कोचिंग भी ली। उनके पिता रामनारायण सिंह राजपूत स्वयं एक शिक्षक है और उनकी मां भी सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में पढ़ाने जाती है। सुकली बहुत ही जागरूक और शिक्षा के प्रति लगाव वाला गांव है सभी लोग मिलकर एक दूसरे का प्रोत्साहन करते हैं। इसी कड़ी में गांव के शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत के नेतृत्व में युवाओं के दल ने घर जाकर इस बच्चे का उत्साह बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामायण सिंह राजपूत ने कहा कि मेरे बच्चे के अच्छे दिन में आज आप सब ने आकर इन्हें आशीर्वाद प्रदान किया है इसके लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर सिंह ने कहा कि सफलता लगन परिश्रम मेहनत से अवश्य मिलेगी ही निराश नहीं होना है सकारात्मक सोच करके हमें अपने पढ़ाई लिखाई पर सतत ध्यान रखना है और मनोबल कमजोर नहीं करना है बल्कि ऐसा वातावरण बनाकर रखना है कि हम कभी असफलता के बारे में सोच ही ना सके। गांव के नए लड़कों के लिए एक मिसाल कायम करते हुए छात्र मारुतिनंदन सिंह ने इस मुकाम को हासिल किया है समस्त ग्रामवासी इन्हें हार्दिक अभिनंदन करते हैं और उनके सफल यशस्वी जीवन की कामना करते हैं आने वाले समय में अनेकों बच्चों में इसकी प्रेरणा जागेगी और वह जीवन में आगे बढ़कर गांव का स्कूल का माता-पिता का और शिक्षकों का नाम अवश्य रोशन करेंगे। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच नोहर सिंह, शिवशंकर जायसवाल, रामनिवास सिंह, बाल्मीकि सिंह, महावीर सिंह, कुलदीप सिंह, तितरा, नरसिंह मौजूद रहे।

You may have missed