यशवंत कुमार पटेल का दिल्ली एन सी ई आर टी में हुआ लाइव स्ट्रीमिंग सेशन
दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान में NCSL (नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप )के मध्यम से श्री यशवंत कुमार पटेल प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की विकासखंड धमधा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर लाइव सेशन हुआ।जिसका सीधा प्रसारण e विद्या चैनल नंबर 6,9और 12 पर सीधा प्रसारण हुआ। इसका विषय” empowring students through pedagogical intervention: leading a GPS in chhattisgarh ” के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था ।एंकर के रूप कौर एवम NCSL प्रोफेसर DR तृप्ति सिंह मैडम रही।जिसका प्रसारण 28/06/2024 को संध्या 5:30 से 6:15 किया गया।उनको छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर अपने विद्यालय में किए जा रहे विभिन्न नवचारी गतिविधियों,शैक्षिक कार्यों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया था। बच्चों के सर्वांगीण विकास विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय में जनसहयोग से किए जा रहे पहल,विद्यालय की गतिविधि युक्ति शिक्षण पद्धति , बच्चों के रचनात्मक कलात्मक कौशलों एवम FLN पर किए जा रहे प्रयास ,विद्यालय की स्मार्ट टी वी से अध्यापन शैली,प्रायोगिक (करके एवम् अनुभव करके ) गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में शैक्षिक विकास की जानकारी चैनल के माध्यम से कराया। विद्यालय में दर्ज संख्या बढ़ाने के विभिन्न प्रयास जिसके कारण 2020 21 में 79
2021 22में 69,2022 23 में बढ़कर 93a एवम् सत्र 2023 24 में 109 हुई थी।विशेषकर विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल ,जवाहर उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जाती ।जिसके कारण पिछले दो सालों में 31 बच्चों का चयन हुआ है।जनभागीदारी विद्यालय परिवार की मेहनत का समर्थन करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा बनते है।विद्यालय में बच्चों में हो रहे नेतृत्व विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।विद्यालय में किए कार्यों के अनुभव को शेयर किया । E विद्या चैनल के माध्यम से पूरे भारत में इसका प्रसारण किया गया।संस्था प्रमुख के नेतृत्व एवम् शाला परिवार के सहयोग से किए जा रहे विद्यालय प्रबंधन से छत्तीसगढ़ में अपने स्कूल को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे है।श्री यशवंत कुमार पटेल का इस कार्यक्रम में सहभागिता विद्यालय की किसी उपलब्धि से कम नहीं है।विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए शाला प्रबंध समिति,पालक शिक्षक समिति,शिक्षक श्री खिलेश्वर साहू,संकुल समन्वयक ,प्रभारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी,विकास खंड स्रोत समन्वयक,विकासखंड के समस्त cac , शिक्षको,जिला एवम् राज्य के समस्त अधिकारियों ने बधाई दी है।