November 24, 2024

यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई ने जरूरतमंदों में कपड़े वितरित किये*

 

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई ने सेक्टर 09 हॉस्पिटल मेन गेट के सामने जरूरतमंदों में स्त्री पुरुष सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आठ कार्टून कपड़े वितरित किये । कपड़े प्राप्त करने वाले सभी हितग्राही अत्यन्त प्रसन्न हुए ।

विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि सभी कपड़े एम. एल. भलावी ( सेवानिवृत्त अभियंता , सिंचाई विभाग ) विजय पुलस्क्य एवं अंतरा पुलस्क्य के सौजन्य से प्राप्त हुए थे । विदित हो कि यूथ हॉस्टल्स के ये सेवाभावी और उदारमना सदस्य विगत वर्ष 2023 में भी दो बार यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के माध्यम से जरूरतमंदों में पुराने किन्तु उपयोगी कपड़े वितरित कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दे चुके हैं ।

आयोजन के मुख्य सूत्रधार और यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के सदस्य एम. एल. भलावी , विजय पुलस्क्य एवं अंतरा पुलस्क्य ने संयुक्त रूप से बताया कि विज्ञापन प्रदर्शन के बिना उनसे जो हो सकता है , वे करना चाहते हैं । चूंकि वे सभी यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के सदस्य हैं , इसलिए भिलाई इकाई के पदाधिकारियों के माध्यम से यह कार्य करते हैं । जरूरतमंदों के लिए यथासम्भव कुछ करने के बाद जो आत्मिक सुखानुभूति होती है , वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता । उन्हें वस्त्र , फल , मिठाई , फटाके या रंग गुलाल देने के बाद उनके चेहरे पर जो मुस्कान बिखरती है , वही हमारा प्रतिसाद है । उन्होंने कहा कि हम कुछ भी नहीं हैं , परमशक्ति हमें जरूरतमंदों के लिए यथाशक्ति सहयोग के लिए प्रेरित करती है । हम सिर्फ माध्यम बनते हैं ।

वस्त्र वितरण आयोजन में आज लगभग 20 – 22 हितग्राही लाभान्वित हुए । वितरित किये गये कपड़ों में शर्ट पेंट , साड़ी , सलवार सूट , जींस , टू पीस , शाल , बच्चों के फैंसी ड्रेस एवं अन्य प्रकार के परिधान शामिल थे । वस्त्र वितरण के बाद सेक्टर 09 इण्डियन कॉफी हाउस में हाई टी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में भिलाई इकाई के सचिव सुबोध देवाँगन , ओमकुमारी देवांँगन , के. सिन्धु , के. स्तुति , एडवोकेट गौरी चक्रवर्ती एवं गौर्विता गुहा की भूमिका रही । कपड़े वितरित करने वाले सदस्यों की संवेदना की यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के समस्त सदस्यों ने सर्वत्र प्रशंसा की है ।