November 24, 2024

पीएम श्री स्कूल के कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक को नोटिस जारी*

 

*पीएम श्री स्कूल के कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक को नोटिस जारी*

*संयुक्त कलेक्टर ने किया सोढ़ार के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण*

मुंगेली विकासखंड मुंगेली के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सोढ़ार के प्रधान पाठक को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि संयुक्त कलेक्टर एवं सह नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती मेनका प्रधान ने आज पीएमश्री स्कूल सोढ़ार का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में ग्रीन स्कूल मद अंतर्गत एलईडी लाईटिंग, हरित विद्यालयों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां, किचन गार्डन, अपशिष्ट पृथक्करण के लिए कुड़ेदान, खाद बनाने की सुविधा, वृक्षारोपण एवं बाला बिल्डिंग एज़ लर्निंग एड, वॉल प्रिंट रिच एवं अन्य कार्य नहीं होना पाया गया।
जिसे देखते हुए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रधान ने विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा पात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस का तीन दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रधान पाठक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। संयुक्त कलेक्टर ने कहा है कि पीएमश्री विद्यालय केन्द्र शासन के अति महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत शामिल है। प्रधान पाठक का यह कृत्य शासन के कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।