October 6, 2024

आज सिक्ख यूथ फोरम की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन

आज सिक्ख यूथ फोरम की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। बैठक में फोरम के पदाधिकारी, आजीवन सदस्य एवं सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए। अध्यक्ष स. सुच्चा सिंघ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की कारवाई में उप कोषाध्यक्ष अमन सिंघ ने आडिट रिपोर्ट की जानकारी दी एवं आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। महासचिव जसवन्त सिंघ द्वारा फोरम के पिछले 24 वर्ष के सफर की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और आने वाले वक्त में फोरम की योजनाओं पर विचार रखे और यह तय किया गया की फोरम हमेशा युवाओं, खेल, समाज और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान जारी रखेगा। अगले वर्ष फोरम की सिल्वर जुबली के अवसर पर विशेष आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। फोरम द्वारा संचालित अजीत खालसा गतका एकेडमी के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और आगे भी युवा खिलाड़ियों और छात्रों को हरसंभव मदद की बात कही गई। सर्वसम्मति से ट्रांसपोर्टर स्व. बीरा सिंघ की पत्नी कुलवंत कौर को फोरम के चैयरमैन के पद की जिम्मेदारी दी गई इस पर उन्होंने फोरम का आभार व्यक्त किया और पूरे सहयोग की बात की। उपाध्यक्ष प्रकाश सिंघ ने फोरम से जुड़े अनुभव सबको बताये जो करोना काल में फोरम की ओर से पीड़ितों की मदद की गई थी और आने वाले समय में युवाओं को जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आने को कहा। अमन सिंघ और पृथ्वीपाल सिंघ ने सभी का धन्यवाद दिया और गतके के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियों पर विचार रखे। इस अवसर पर सुच्चा सिंघ, प्रकाश सिंघ, हरमंदिर सिंघ, जगमोहन सिंघ, जसवन्त सिंघ, कुलवंत कौर, बलबीर सिंघ, राजवीर सिंघ आजीवन सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवं सम्मानित सदस्य एवं एकेडमी सभी वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित हुए।