November 23, 2024

सेल ने अनुसंधान एवं विकास में सहयोग के लिए आईआईटी, कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

इस्पात मंत्रालय के मार्गदर्शन में सेल ने आईआईटी कानपुर के साथ अनुसंधान एवं विकास और परामर्श अध्ययन में सहयोग को बढ़ावा देने, शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान करने, संयुक्त अनुसंधान करने, संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने आदि के लिए 19 जुलाई 2024 को एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किया। इस समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, आईआईटी कानपुर के निदेशक श्री मनिंद्र अग्रवाल, सेल के अध्यक्ष श्री अमरेन्दु प्रकाश की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया। सेल और आईआईटी, कानपुर की ओर से आरडीसीआईएस, सेल के कार्यपालक निदेशक श्री संदीप कुमार कर और आईआईटी कानपुर के उप निदेशक और डीन (आरएंडडी) प्रोफेसर श्री तरुण गुप्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। सेल और आईआईटी कानपुर की टीम इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद थी।

You may have missed