छत्तीसगढ़ सर्व अनुसूचित जाति महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात
छत्तीसगढ़ सर्व अनुसूचित जाति महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में हो रहा है अनुसूचित जातियों के ऊपर अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त की गईl और उनके निराकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा की गईl. सर्वप्रथम जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण की मांग की गई एवं 1950 के रिकॉर्ड के अनिवार्यता को खत्म करने करने पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करवाया छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में अंबेडकर जयंती पर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं अनुदान को बंद किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और माननीय मुख्यमंत्री से पुण: अनुदान को चालू किए जाने की मांग की गईl पंडरिया जिला कवर्धा एमबीबीएस के छात्र रोहन बांदेकर की डॉक्टरों द्वारा लापरवाही पूर्वक मौत पर जांच की मांग की गई साथ ही
कवर्धा में अबोध बालिका कविता उम्र 7 वर्ष पिता सुंदर मैहर , ग्राम टाटा वाहि थाना – सीघन पुरी बेमेतरा में भूषण बिजौर उम्र 24 वर्ष ग्राम हसदा चौकी कांडरका, रायपुर में मूक बधिर सुदामा लादेर- थाना आजाद चौक की हुई मौत पर मुआवजे की मांग की गई l
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति महासंघ के सुनील रामटेके, बलराम कोलते , धर्मेंद्र चौरे कार्यकारी अध्यक्ष सर्व रविदास समाज राजा , वीरेंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थेl