महापौर ने की गोदभराई की रस्म
गार्डन में तंबू बनाकर रहने वाली महिला अधिकारियों को देख भागी
रिसाली
मैत्री नगर स्थित गार्डन में हो रहे अतिक्रमण को रिसाली निगम ने हटाया। दशहरा मैदान रिसाली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में मैत्रीनगर निवासी महेन्द्र साहू ने शिकायत की थी। शिकायत का निराकरण करने गार्डन पहुंचे अधिकारियों को देख महिला भाग खड़ी हुई।
बाद में निगम के तोड़ू दस्ते ने महिला द्वारा तैयार बांस बल्ली के तंबू को ध्वस्त किया। शिकायतकर्ता ने बताया था कि महिला वहीं रहती है। खाना बनाकर झूठा सड़क पर फेक गंदगी फैलाती है। मना करने पर मोहल्ले में अश्लील गाली देती है। निगम अधिकारियों ने इस आवेदन का तत्काल निराकरण किया। शिविर के आरंभ होते ही महापौर शशि सिन्हा और आयुक्त मोनिका वर्मा ने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनके शिकायतों का निराकरण करने निर्देश दिए। इस अवसर पर एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, डाॅ. सीमा साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद सुनंदा चंद्राकर, जमुना ठाकुर, रमा साहू, धर्मेन्द्र भगत, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, टिकम साहू, सविता ढवस, ओमप्रकाश मिर्झा, सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकर, मण्डल महामंत्री राजू जंघेल आदि उपस्थित थे।
शिविर में मिला मृत्यु प्रमाण पत्र
सोमवार को हुए शिविर में आयुक्त मोनिका वर्मा ने तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया। स्टेशन मरोदा निवासी कार्तिक राम साहू अपनी दिवंगत पत्नी तुलसी बाई और डुण्डेरा निवासी शंाति बाई अपनी माँ उर्मिला सतनामी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने शिविर में पहुंची थी। इसके अलावा महापौर ने राशन कार्ड का वितरण किया। जनसमस्या निवारण शिविर में 171 मांग में 105 और 35 शिकायत में 2 का निराकरण किया। इसके अलावा लगभग 100 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिला का गोदभराई करते हुए उसे पौष्टीक आहार से भरे टोकरी दिया।
आज शिविर रूआबांधा डोम शेड, दशहरा मैदान में
मंगलवार को जनसमस्या निवारण शिविर रूआबांधा डोम शेड, दशहरा मैदान में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-2 रूआबांधा उत्तर, 03 रूआबांधा दक्षिण, 04 रूआबांधा पूर्व, 05 एचएससीएल कालोनी एवं रूआबांधा सेक्टर के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।