पंचायत सचिव और सरपंच रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की टीम ने की कार्रवाई
पिछले कुछ समय से प्रदेश में कई लोगों के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पंचायत सचिव और सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव और सरपंच ने लोन के लिए पंचायत से NOC लेने के लिए पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने की थी। इसके बाद पीड़ित जब पंचायत सचिव और सरपंच को पैसे देने पहुंचा तो ACB की टीम ने दोनों को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।