November 23, 2024

NEET PG परीक्षा 11 अगस्त को, आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नीट परीक्षा 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को देश भर में निर्धारित विभिन्न एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से आज, 8 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट डाउनलोड कर सकते हैं.

संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार आवंटित परीक्षा शहर में परीक्षा केंद्र स्थल की सूचना एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी, जो 8 अगस्त 2024 को एनबीईएमएस की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

NEET PG 2024 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?

NEET PG परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही दिन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 विकल्पों में से किसी एक का चयन सही जवाब के लिए करना होगा. परीक्षा का समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा.

You may have missed