कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाना हो तो बस आज का है समय
अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो समय रहते आज ही कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि कल से लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. दरअसल, महीने की शुरुआत से पहले ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी हो जाती है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दी जाती है. अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहे. वहीं, अब कल से लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं आखिर बैंक क्यों बंद रहेंगे? हालांकि इस दौरान अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आम दिनों की तरह कर सकते हैं.
देशभर के बैंकों की रहेगी छुट्टी
आने वाले दिनों में लगातार 3 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, इन छुट्टियों में साप्ताहिक और चाथौ शनिवार शामिल है. दरअसल, 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी है. 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी और 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. 24 अगस्त से 26 अगस्त तक लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 31 अगस्त को भी चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने पर कौन से काम हो सकते हैं?
अगर बैंकों की छुट्टी है तो आप किसी के बैंक खाते में पैसे भेजने का काम कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आप बैंक के बंद होने पर बैंकिंग सर्विस के माध्यम से लेनदेन का काम निपटा सकते हैं. इसके अलावा ATM मशीन की मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं. ये ही नहीं, एफडी अकाउंट खुलवाना हो या बैंक स्टेटमेंट चेक करनी हो तो आप इसके लिए भी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, चेक या ड्राफ्ट जमा करने जैसे काम के लिए आपको बैंक के खुलने का ही इंतजार करना होगा.