November 22, 2024

10 साल के बच्चे को बिच्छू ने मारा डंक, 3 दिन किसी को नहीं बताया; फिर जो हुआ…

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक 10 साल का बच्चा खेल रहा था. खेलते समय उसे बिच्छू ने काट लिया. बच्चा बिच्छू को देखकर काफी डर गया था. इस कारण उसने अपने घर में किसी को नहीं बताया. बच्चे के शरीर में जहर काफी फैल गया. जब बच्चे के शरीर में जहर काफी फैल गया तो उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी.

ऐसे में घरवालों ने जब बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि खेलते समय चरण को बिच्छू ने काट लिया था. चरण के शरीर में बिच्छू के जहर फैल जाने के कारण उसके मल्टिपल ऑर्गन फेल हो गए, जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. चरण की मौत के बाद से ही पूरे घर में मातम का माहौल है.

तीन तक छिपाए रखी ये बात

चरण को बिच्छू ने तीन पहले ही काट लिया था. तीन दिनों तक वो शरीर के थोड़े-थोड़े दर्द को सहता रहा, लेकिन उसने घर में किसी को कुछ भी नहीं बताया. धीरे-धीरे उसके शरीर में जहर फैलता गया. 10 साल के चरण को डर था कि कहीं उसे जोर की डांट न पड़ जाए, इसलिए उसने घरवालों को कुछ भी नहीं बताया, जब दर्द काफी बढ़ गया तो उसने तीन दिन बाद डरते हुए बिच्छू काटने की बात बताई.

बिच्छू के डंक मारने के बाद क्या होता है?

बिच्छू काटता नहीं है, बल्कि डंक मारता है, बिच्छू के डंक मारने के बाद उस जगह पर काफी जलन होती है, और झुनझुनाहट सा महसूस होता है. डंक मारने के बाद बिच्छू के शरीर का जहर काटे हुए शख्स के अंद प्रवेश कर जाता है. डंक मारने के कुछ समय बाद पीड़ित शख्स को पसीना छूटने लगता है, उल्टियां और बुखार की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.