सूत्रों की मानें तो संजय ने बताया कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर लगातार चिल्ला रही थी. मैंने उसे शांत कराया पर वह चिल्लाई जा रही थी इसलिए मैंने उसका गला दबा दिया. मैंने उसका गला तब तक दबाये रखा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. चूंकि संजय बॉक्सिंग का खिलाड़ी है इसलिए पीड़िता उसके हाथों से खुद को बचा नहीं पाई. पीड़िता लगातार अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रही थी पर किसी ने उसकी चीख नहीं सुनी.
कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय और संजय घोष सहित सात लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट कर लिए हैं. संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में हुआ. रॉय यही बंद भी है. बता दें, पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान व्यक्ति को एक मशीन से कनेक्ट किया जाता है. यह मशीन उसके जवाबों को शारीरिक प्रतिक्रिया से मापती है. पॉलीग्रॉफ टेस्ट में सच और झूठ साफ हो जाता है. सीबीआई ने इसके अलावा, रॉय और घोष सहित सातों लोगों के लाई-डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति मांगी है.
बता दें, आठ और नौ अगस्त की रात को राजधानी कोलकाता के लाल बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. नौ अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज की छत पर उसका अर्धनग्न शव मिला. शव के पास ही उसका फोन और लैपटॉप पड़ा हुआ था. पीएम रिपोर्ट के बाद महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया.