November 23, 2024

जश्न ए जबां के पाँचवें संस्करण का रंगारंग आयोजन


कवि सम्मेलन, लोकगायन, शास्त्रीय नृत्य सहित विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियों ने शमा बांधा
जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व विशिष्ट व्यक्तियों को मुंगेली जिला गौरव सम्मान प्रदान किया गया ।

प्रदेश की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था श्री साईंनाथ फाउंडेशन के द्वारा संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ विभाग के विशेष सहयोग से आयोजित दो दिवसीय साहित्य महोत्सव जश्न ए जबां का मुंगेली नगर स्थित आर के पैलेस में भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम श्री साईंनाथ फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष राज  सिंघानिया ने जश्न ए जबां आयोजन करने का उद्देश्य बताते हुए अपना स्वागत उद्बोधन दिया ।
द्वितीय दिवस के आयोजन में युवा प्रतिभाओं हेतु ओपन माइक का आयोजन किया गया। रायपुर के कथक साधक नरेंद्र जलक्षत्रिय व शिल्पा सिंह ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। तृतीय सत्र में जयपुर राजस्थान के युवा संगीतकार योगेश चंद्र मोठीया ने वायलिन वादन की प्रस्तुति दी, जिसमें तबले में नगर के होनहार तबला वादक गोविंद मक्कड़ ने संगत किया। समापन सत्र में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुंगेली जिले में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके । तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा साहित्य संगीत कला का यह अच्छा मंच है प्रदेश स्तर में इस तरह के कार्यक्रम साईनाथ फाउंडेशन करते रहती है मैं पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं । कार्यक्रम को न्यूज़ 24 एवं lalluram.com से श्री मनोज सिंह बाघेल, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार वरुण सिंह ने भी संबोधित किया । अतिथियों के हाथों से आमंत्रित कलाकरों, संगतकारों, साहित्यकारों, सहयोगी संस्थाओं सहित आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को मुंगेली जिला गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह बघेल, वरिष्ठ साहित्यकार केदार सिंह परिहार, राकेश गुप्त निर्मल, संतोष साहू, आकाश परिहार, श्रेयांश पारख, संजय सिंह आदि प्रमुख रहे । कार्यक्रम का शानदार संचालन रामपाल सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी देवेंद्र परिहार के द्वारा हुआ ।
दो दिवसीय महोत्सव का शानदार समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ, जिसमें देर रात तक सुप्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, जबलपुर के वरिष्ठ कवि सूरज राय सूरज, लखनऊ की सुमधुर कवयित्री साक्षी तिवारी, मुम्बई के युवा शायर अश्वनी मित्तल, स्थानीय वीर रस कवि देवेंद्र परिहार व हास्य कवि संतोष वैष्णव ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झंकृत कर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में फेस्टिवल डायरेक्टर आशीष राज सिंघानिया, आयोजन प्रभारी देवेंद्र परिहार, अनु चक्रवर्ती, रामपाल सिंह, प्रेमिश शर्मा, शिवम सोनी, ईशान शर्मा, आँचल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, हर्षराज हर्ष, रोशन चंद्रवंशी, भावेश देशमुख, रिकी बिंदास, प्रतीक कश्यप, पंकज तिवारी, पुष्पराज गुप्ता, देव गोस्वामी, महेंद्र यादव आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।