छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
कलेक्टर के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला सह हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 12 सितंबर को दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी क्षे़त्र के नियोजकों के द्वारा 533 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
रोजगार मेला में आनंद हास्पिटल द्वारा ओटी टेक्नीशियन के 2, नर्स के 2, एकाउंटेंट के 1, मार्केटिंग के 1, कंप्यटर आपरेटर 1, डॉक्टर 4 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा, बीएएमएस एवं एमबीबीएस उत्तीर्ण, अनुभव 3 से 5 वर्ष उम्र 18 से 35 वेतन 8 हजार रूपए से 60 हजार रूपए तक देय होगा इनका कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।
इतनी मिलेगी सैलरी
माई डिग्री इंफार्मेशन प्रा.लिमि. रायपुर द्वारा आपरेटर 10 पद टेली कॉलर 20 पद मार्केटिंग 20, टीचर 10 पद, आईटीआई टेक्निशियन 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, आईटीआईए बीएड, डीसी, उत्तीर्ण, अनुभव 0 से 5 वर्ष तक उम्र 18 से 35 वेतन 10 हजार से 15 हजार रूपए तक पदानुसार देय कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
CG Rojgar Mela 2024: श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह द्वारा सह प्रबंधक टेक्स के 1 पद सर्वेयर के 1 पद शैक्षणिक योग्यता सीए, डिप्लोमा सर्वेयर उत्तीर्ण, उम्र 25 से 35 अनुभव 2 से 4 वर्ष, वेतन कंपनी द्वारा निर्धारित देय होगा तथा कार्यक्षेत्र श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार से या दूरभाष नंबर 07727 222143 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।