उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, जो पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही टिकट पाने में सफल रहीं. बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने 06 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है.
इसके अलावा, कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई सीट से उम्मीदवार बनाया है. सुरेंद्र पंवार को सोनीपत से, जगबीर सिंह मलिक को गोहाना से, और भरत भूषण बत्रा को रोहतक से टिकट दिया गया है.