अफसर हनीट्रैप में फंसा: विदेशी गर्ल की तलाश, अभी गिरफ्त से बाहर
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अफसर को हनीट्रैप में फंसाए जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. एसआईटी जांच में पता चला है कि रशियन गर्ल बताकर अफसर के पास उज्बेकिस्तान की लड़की भेज आरोपी ने मोटी रकम ऐंठी थी. विदेशी लड़की की पहचान हो गई है. अब पासपोर्ट ऑफिस से रिकॉर्ड मांगा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला दलाल के जरिए उज्बेकिस्तान की लड़की को भोपाल लाया गया था. दूसरे राज्यों की युवतियों को भी महिला अपने फ्लैट में ठहराती थी. फिलहाल संदिग्ध महिला की तलाश जारी है. जांच में सामने आया है कि यह पूरा गैंग 5 से 25 हजार रुपये में क्लाइंट को लड़कियां उपलब्ध करवाता था. घर में कलह: वीडियो कॉल बना वजह, पति-पत्नी के बीच तकरार उधर, आरोपी शशांक वर्मा के मोबाइल में एजेंट और क्लाइंट के नंबर निकले हैं. इससे साफ हो गया है कि शशांक सेक्स रैकेट के धंधे में भी लिप्त था. आरोपी BHEL में स्क्रैप के ठेके भी लेता था और इसी के चलते अफसर से उसकी पहचान थी. शशांक ने अफसर को एक होटल में बुलाकर विदेशी लड़की के साथ रुकवाया और उससे 2.50 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद 25 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी. देश की महारत्न कंपनियों में शुमार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के भोपाल प्लांट के एक सीनियर अफसर को उसके ही परिचत ने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपए की डिमांड कर डाली. करीब 2.5 लाख वसूलने के बाद भी जब रुपयों की डिमांड नहीं रुकी तो पीड़ित अफसर ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.