November 23, 2024

शासकीय शराब दुकान के आसपास फैली भारी गंदगी,लापरवाही कर रही नगर पालिका और भुगत रहे आमलोग,कलेक्टर से हुयी शिकायत

मुंगेली/ नगर से लगे रेहूटा गांव में स्थित शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी इन दिनों खासे परेशान है और इनकी परेशानी का कारण है नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के उदासीन रवैया और लापरवाही शराब दुकान कर्मचारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेहुंटा गांव में स्थित शासकीय शराब दुकान के आसपास नगर पालिका द्वारा पूरे शहर से इकट्ठा किए गए कूड़े कचरे को यहां लाके डंप किया जा रहा है जिससे पूरे परिसर सहित आसपास के इलाके में भारी बदबू और गंदगी फैली हुई है जिससे के शराब दुकान के कर्मचारी सहित यहां पहुंचने वाले मदिरा प्रेमी खासे परेशान यही नहीं गंदगी के चलते कर्मचारियों सहित आम नागरिक और ग्रामीण जन कई प्रकार के बीमारियों के चपेट में आ रहे है वही इस समस्या को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार शिकायत कर परिसर में डंप किए जाते कूड़े कचरे को कहीं अन्यंत्र डंप किए जाने कहा गया है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा जिससे हताश होकर शासकीय शराब दुकान के कर्मचारियों ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर हो रहे परेशानियों से अवगत कराया जिसपर कलेक्टर के द्वारा उक्त ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों सहित आम जनता को हो रहे परेशानी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है वही जानकारी मिली है कि नगर पालिका द्वारा शासकीय शराब दुकान के परिसर सहित आसपास में जिस तरह से शहर से इकट्ठा किए गए कूड़े कचरे को डंप की जा रही है जिससे उठने वाली बदबू और परिसर में फैले हुए गंदगी के चलते आम लोग इस शराब दुकान में जाना पसंद नहीं कर रहे है जिसके चलते शराब बिक्री में भारी गिरावट आ रही है जिससे शासन को भी राजस्व का भारी हानि हो रहा है अगर समय रहते इस समस्या से शासकीय शराब दुकान के परिसर को मुक्त नही कराया गया तो आने वाले दिनों में शासकीय शराब दुकान सिर्फ एक शो पीस बनकर रह जायेगा और आम जनता इस रास्ते से गुजरना भी पसंद नही करेंगे

You may have missed