September 19, 2024

आयुष्मान भारत में अब 70 प्लस की भी एंट्री? मोदी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है. कैबिनेट की बैठक शाम पांच बजे प्रस्तावित है. इस बैठक में आयुष्मान भारत में 70 साल या इससे ऊपर के लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी मेनिफेस्टो में वादा किया गया था. इस वादे के अनुसार कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है. वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.