SC में आज अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला
शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की उस याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अवैध बताया है। सीबीआई ने ‘आप’ प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था। Chief Minister Arvind Kejriwal जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की बेंच ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 5 सितंबर को केजरीवाल की दोनों याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 13 सितंबर के लिए अपलोड की गई वाद सूची के मुताबिक, ‘आप’ प्रमुख की जमानत याचिका और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे फैसला सुनाया जाएगा।