April 29, 2025

रायपुर में कचरा गाड़ी में लगी आग

4044677-untitled-41-copy

रायपुर नगर निगम की कचरा एकत्र करने वाली गाड़ी में रविवार को आग लग गई. ये हादसा डीआरएम ऑफिस के ठीक सामने ब्रिज के पास हुआ. आग की लपटे गाड़ी से निकलती रही, ये हादसा कैसे हुआ ये स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक ये गाड़ी जोन क्रमांक 1 की थी. हालांकि अब आग को बुझा लिया गया है. Raipur DRM Office