November 22, 2024

एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, पैसे शेयर बाजार में डूबने के बाद उठाया खौफनाक कदम

जमशेदपुर: जमशेदपुर में शेयर बाजार में बेटे के पैसे डूबने के कारण बुधवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। इनमें मां-पिता और दादी शामिल हैं। मां और दादी की मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना कपाली के तामोलिया आशियाना सिटी में घटी। यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। दूसरी ओर, बकायेदारों के दबाव के बाद बेटा शहर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, तामोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना निवासी ज्ञान प्रकाश के बेटे अंशु श्रीवास्तव ने अपने परिजनों और दोस्तों से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लगभग 60 से 70 लाख रुपये लिए थे। ये पैसे उसने यह बोलकर लिए थे कि ब्याज के रूप में उन्हें भुगतान करेगा, लेकिन उसके सारे पैसे शेयर बाजार में डूब गए। इसके बाद कर्जदारों ने पैसे वापस करने के लिए दबाव डालना शुरू किया तो अंशु शहर से फरार हो गया। उसके माता, पिता और दादी आशियाना सिटी में ही रह रहे थे। इस बीच कर्जदार उनसे पैसों की मांग करने लगे। दबाव बढ़ने पर परेशान होकर तीनों लोगों ने दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय लिया।

You may have missed