April 29, 2025

जब प्‍याज की ऊंची कीमतों के चलते ग‍िर गई केंद्र सरकार

4072870-untitled-49-copy

नई दिल्ली: प्याज को अक्सर मजाक में ‘सियासी सब्जी’ कहा जाता है। देश में प्याज पर जितनी राजनीति हुई है, दूसरी सब्जियां उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाई हैं। दूसरी सब्जियों से अलग प्याज अपने दम पर सरकारें बनाता और गिराता रहा है। सुनने में आपको यह कितना काल्पनिक लग रहा होगा कि प्याज ने ऐसा क्या किया कि सरकार गिर गई। बता दें कि जब प्याज के ऊंचे दाम की वजह से केंद्र में सरकार गिरी थी, तो विपक्ष ने नारा लगाया था कि जिस सरकार का दाम पर नियंत्रण नहीं है, उसे देश चलाने का अधिकार नहीं है।