November 23, 2024

10 शिक्षकों को HC से मिला न्याय, अब मिलेंगे ये लाभ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने मस्तूरी विकासखंड के 10 शिक्षकों को 10 वर्षों की सेवा के बाद समयमान वेतनमान का लाभ देने का आदेश दिया है। इन शिक्षकों को 10 साल की सेवा पूरी करने के बावजूद प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया था, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद न्यायालय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर और जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर को निर्देश दिया कि चार महीने के भीतर इन शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। इस फैसले से राज्य के लगभग 50,000 शिक्षकों को सीधा फायदा मिलने की संभावना है।