May 1, 2025

पेंशनर संघ अध्यक्ष की प्रथम पुण्यतिथि गरियाबंद के ग्राम भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में मनाया

sspppp

गरियाबंद। स्वर्गीय कविनाथ सोनवानी सेवानिवृत्त एवं पेंशनर संघ अध्यक्ष की प्रथम पुण्यतिथि गरियाबंद के ग्राम भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में मनाया गया। जहां उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। स्वर्गीय कविनाथ सोनवानी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र राधेश्याम सोनवानी आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष द्वारा उनके स्मृति में सियान सेवा सदन को गैस चूल्हा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इसके साथ ही गरियाबंद जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण भी किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, अनूप भोंसले, पत्रकार गोरेलाल सिन्हा, राकेश साहू, फारूक चौधरी, धनराज विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।