स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दुर्गा झांकी प्रतियोगिता में सिद्धिविनायक दुर्गोत्सव समिति प्रथम
मुंगेली/ नवरात्र उपरांत नगर में निकली माँ दुर्गा झांकी उत्सव में “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” ने ‘साइबर जागरूकता’ एवं ‘महिला सशक्तिकरण’ के थीम में महाराणा प्रताप चौक में मंच बना सभी दुर्गा झांकियों का पूजन कर स्वागत किया। दुर्गा जी की झांकी के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर जगह भक्तों की भीड़ थी, जो झांकियों के दर्शन करने आई थी। डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे, और माहौल में खुशी और उमंग का संचार हो रहा था। रंगीन लाइटों से सजी झांकियाँ और देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमा ने वातावरण को और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर टीम स्टार्स द्वारा दिन-ब-दिन बढ़ते साइबर ठगी को देखते हुवे इससे बचने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंच को साइबर जागरूकता स्लोगन से सजा और लोगों को साइबर ठगी से बचने सम्बंधित पोस्टर बांटकर झांकी देखने पहुंचे लोगों को जागरूक किया, साथ ही नवरात्रि के 9 दिन माँ दुर्गा 9 रूपों में विराजमान होती है इसी प्रेरणा से टीम स्टार्स ने झांकी के निर्णायक के रूप में मुंगेली जिले के नाम को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने वाली 9 महिला शक्ति श्रीमती विभा मसीह, श्रीमती शीला जयशवाल, श्रीमती जया गुप्ता, श्रीमती सुलोचना पांडेय, श्रीमती पुनिता मिश्रा, श्रीमती सोनम ठाकुर, श्रीमती विनिया सिंह,श्रीमती सुधा राजपूत और सुश्री राखी रूपवानी जी को अवसर प्रदान कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस दौरान मंच में उपस्थित जिले के पुलिस अधीक्षक सम्मानीय भोजराम पटेल जी ने झांकी देखने शहर सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसके प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। साइबर ठगी के कई प्रकार है जैसे कि फिशिंग, ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी, और लॉटरी के नाम पर ठगी इस प्रकार के साइबर ठगी से बचने अपने मोबाइल में मजबूत पासवर्ड का उपयोग, व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से बचना, और संदेहास्पद लिंक पर क्लिक न करना है। यदि कोई ठगी का शिकार हो जाए, तो उसे तुरंत पुलिस से संपर्क करने और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने लोगों को साइबर ठगी से बचने एक-दूसरे को जागरूक करने और सामुदायिक स्तर पर सूचना साझा करने प्रेरित करते हुवे कहा की इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सतर्क करना और साइबर ठगी के खिलाफ एकजुट होना है। रात 10 बजे से मंडी परिसर से प्रारंभ हुवा माँ दुर्गा जी की झांकी देर रात तक चलता रहा। माँ दुर्गा झांकी में निर्णायक मंडल द्वारा सिद्धिविनायक दुर्गोत्सव समिति मलाई घाट को प्रथम, सर्वेश्वरी दुर्गोत्सव समिति आगर क्लब को द्वितीय और रेस्ट हाउस मैदान स्थित हरिओम दुर्गोत्सव समिति एवं नवप्रभात दुर्गोत्सव समिति रायपुर को सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया। जिनका सम्मान आगामी “मुंगेली व्यापार मेला” के बड़े मंच से किया जायेगा। इस अवसर पर टीम स्टार्स के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, गोखलेश सिंह, रणवीर सिंह, विकास जैन, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, चित्रकान्त सिंह, श्रेयांश बैद, आर्या सिंह, राहुल मल्लाह, अमित साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।