November 24, 2024

भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सचिव शिव प्रसाद राय ने पत्रकार को मारने की दी धमकी लोरमी थाना में हुआ शिकायत

 

मुंगेली – लोरमी– 14 अक्टूबर सोमवार को लोरमी जनपद पंचायत में एक गंभीर घटना सामने आई जहां पंचायत सचिव ने अपने अधिकारों के समक्ष पत्रकार को देख ने व जान से मारने की धमकी दिया।

पूरा मामला : जानकारी के अनुसार पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी गई।
यह घटना उस वक्त हुई जब हरजीत भास्कर जनपद पंचायत लोरमी आवास योजना में भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी लेने आए थे।
शिकायत पर नहीं हुई थी कार्यवाही: आप को बता दे कि उक्त सचिव के पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों से अवैध रूप से पैसा लेने की बात सामने आया था जिसे पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर के द्वारा सबूतों के साथ प्रकाशित किया गया था जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को भी किया गया था सबूत होने के बाद भी जनपद पंचायत अधिकारियों के द्वारा संबंधी सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उसी मामले की जानकारी लेने पत्रकार हरजीत भास्कर अपने पत्रकार साथियों के साथ जनपद पंचायत पहुंचे हुए थे। जहां पंचायत निरीक्षक के द्वारा पंचायत सचिव शिवप्रसाद राय को फोन करके बुलाया गया था। जनपद पंचायत निरीक्षक के कार्यालय कक्ष में पहुंचते ही पंचायत सचिव शिवप्रसाद राय ने गाली-गलौच करते हुए हरजीत भास्कर पर हमला करने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
हरजीत भास्कर व संघ के सदस्यों ने थाना प्रभारी लोरमी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि जब व पंचायत के कार्यों की जानकारी लेने जनपद कार्यालय पहुंचे,तो पंचायत निरीक्षक रामकुमार पात्रे ने पंचायत सचिव शिवप्रसाद राय को बुलाया। जैसे ही शिवप्रसाद राय वहां पहुंचे, उन्होंने पत्रकार को गालियाँ देते हुए जूता निकालकर मारने का प्रयास किया और धमकी दी कि वह उनकी जान ले लेंगे। इस दौरान मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। घटना के समय कई लोग मौजूद थे, जिनमें पंचायत के अन्य कर्मचारी शेरदास बंजारे, चंद्र पात्रे सहित पत्रकार बादल टंडन, बबलू बंजारे और विनोद जायसवाल भी मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने इस पूरी घटना को देखा और सुना।
हरजीत भास्कर ने बताया कि घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है, जिसे वह जांच अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पत्रकार हरजीत भास्कर ने इस घटना के लिए पंचायत सचिव शिवप्रसाद राय को जिम्मेदार ठहराते हुए थाना प्रभारी से जल्द से जल्द मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उनके या उनके परिवार पर कोई हमला या फर्जी शिकायत की जाती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सचिव शिवप्रसाद राय की होगी।
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार संघ ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सचिव के खिलाफ शिकायत करने थाना में पत्रकार संघ के विनोद जायसवाल, बबलू बंजारे, बादल टंडन, लक्ष्मी दिवाकर , राकेश भास्कर, त्रिलोक कौशल उपस्थित रहे ।

मामले को लेकर लोरमी थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।