May 4, 2025

मतदाता सुचि मे दावा आपत्ती के लिए बैठक सम्पन्न, 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

IMG-20241017-WA0005

 

सक्ति। CG NEWS : आपको बता दें, कि सक्ती जिला अंतर्गत नगर पंचायत डभरा में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें मतदाता सूची में नाम परिवर्तन अथवा नाम काटने के लिए चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान बताया गया कि, 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने नाम में हुई त्रुटी, अथवा छूटे हुए नाम को जुड़वाने व साथ ही मृत व्यक्तियों के नाम कटवाने इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं। वही डभरा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया, कि आगामी नगरी निकाय चुनाव के लिए जो मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। उसमें हुए त्रुटि सुधार के लिए आप लोग विधिवत आवेदन, 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के मध्य कर सकते हैं। समय अवधि के भीतर आप लोगों के द्वारा किए गए आवेदन का, निराकरण कर दिया जाएगा। 23 अक्टूबर के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस बैठक में राजस्व अनुविभागिय अधिकारी डभरा, तहसीलदार डभरा, व नायब तहसीलदार डभरा ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी डभरा,मास्टर ट्रेनर ,सहित, नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष, पाषर्दगढ़, व मतदान केंद्र के बीएलओ सहित ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।