November 1, 2024

श्रद्धा भक्ति आस्था और उपासना का पर्व नवरात्रि में जमकर थिरके भक्त श्रद्धालु

 

यूथ हॉस्टल्स भिलाई और रानी लक्ष्मी बाई दुर्गोत्सव समिति दुर्ग का संयुक्त आयोजन गरबा नाइट

दुर्ग । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई एवं रानी लक्ष्मी बाई दुर्गोत्सव समिति केलाबाड़ी दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि में गरबा नाइट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुगण आदिशक्ति की उपासना और श्रद्धा भक्ति में लीन आस्था और उत्साह से भाग लिये । लगातार तीन रातों तक आयोजित इस संयुक्त गरबा नाइट में अलग अलग वर्गों एवं विधाओं में प्रतिस्पर्धा भी रही जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।

आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि इस आयोजन के लिए श्रद्धालुओं में अपूर्व उत्साह देखा गया । सभी आयु वर्ग के स्त्री पुरुष बच्चों ने गरबा नाइट में हिस्सेदारी किये । सुराना कॉलेज मैदान दुर्ग में रात नौ बजे से आयोजित गरबा नवरात्रि में भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा ।

भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों के समूह ग्रुप ए में काव्या प्रथम आद्या द्वितीय एवं तन्वी तृतीय स्थान पर रही । अर्जुन डांस स्टेप में और देवर्षि ओव्हर ऑल ड्रेस में प्रथम रहा । ग्रुप बी जूनियर समूह में गरबा में समृद्धि प्रथम मुक्ति द्वितीय और ज्योति यादव तृतीय स्थान पर रही । राशि यादव डांस स्टेप में और प्रिशा टिकरिया ओव्हर ऑल ड्रेस में प्रथम स्थान पर रही ।

यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि ग्रुप सी सीनियर समूह से गरबा में देविका प्रथम सानिक द्वितीय एवं अनमोल गुप्ता तृतीय स्थान हासिल किये । आकांक्षा डांस स्टेप में एवं अर्चना साहू ओव्हर ऑल ड्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किये । गरबा में मथुरा बाई को विशेष पुरस्कार दिया गया । इस आयोजन में रोशनी, स्नेहा, ऋतु मानिकपुरी, नव्या साहू, पीयूष कुमार, शिवानी, जीतेश्वरी, श्रेया, नीलम, श्रुति और क्षमा साहू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

आयोजन को सफल बनाने में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई से के.सिन्धु, के.स्तुति, शैलेन्द्र शर्मा, अलका शर्मा, रिषभ शर्मा, रिया शर्मा, मुकेश वर्मा, कामना वर्मा, हर्षिता वर्मा, बी.समीर, पुष्पलता वर्मा, मृणाल पिल्लई, दिव्या राव, सृजन, अंजना, मिनी, आदित्य, दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष साहू सचिव कुलदीप साहू, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश धंडोरे, प्रशांत अग्रवाल, सुशील केसरी, मोहम्मद अलमास वह समिति के अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही ।