November 22, 2024

मोतीलाल साहू ने निगम जोन 8 के वार्ड 2 के कबीर नगर, सोनडोंगरी में 1 करोड 48 लाख के नये विकास कार्यो हेतु भूमिपूजन

जोन 8 अध्यक्ष श्री घनष्याम छत्री, पार्षद श्री नारद कौषल सहित किया कबीर नगर सुन्दर साफ सुथरा सर्वसुविधा युक्त बनाने कार्य करायेंगे – ग्रामीण विधाय कबीर नगर के उपलब्ध मैदान की भूमि शासकीय होने पर उसे सुन्दर रूप से विकसित करेंगे, सोनडोंगरी, कबीर नगर का विकास नाम के अनुरूप हो प्रयास करेंग
रायपुर – आज रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन 8 के पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के तहत कबीर नगर जे.पी. चैक पहुंचकर कबीर नगर और सोनडोंगरी क्षेत्र में 1 करोड 48 लाख रू. के नवीन विविध विकास कार्यो को प्रारंभ करवाने भूमिपूजन जोन 8 अध्यक्ष एवं वार्ड 2 पार्षद श्री घनष्याम छत्री, संत कबीर दास वार्ड पार्षद श्री नारद कौषल, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री मैक मिलन साहू, जोन 8 जोन कमिष्नर श्री ए.के. हालदार, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर करते हुए नगरवासियों को शानदार सौगात दी ।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि कबीर नगर क्षेत्र सुन्दर साफ सुथरा सर्वसुविधा युक्त बने यह कार्य सब मिलकर करेंगे। उन्होने कहा कि जोन 8 के अधिकारियों के साथ मिलकर एक दिन सोनडोंगरी में वहां के लोगो के बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे। वार्ड 2 पार्षद व जोन 8 अध्यक्ष श्री घनष्याम छत्री ने रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू से कबीर नगर के एक मात्र उपलब्ध मैदान को सुरक्षित करवाने का अनुरोध किया। ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने नागरिको को आष्वस्त किया कि वे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देषित कर कबीर नगर में उपलब्ध मैदान की भूमि के संबंध में जानकारी लेंगे एवं शासकीय रिक्त भूमि होने पर वहां शीघ्र योजना बनाकर उसे सुन्दर खेल मैदान के रूप में विकसित करवायेंगे।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कबीर नगर जे.पी चैक के पास हर मंगलवार व शनिवार को रोड डिवाईडर के एक ओर लगने वाले सब्जी बाजार के दुकानदारों से व्यवस्थित रूप से सब्जी फल व्यवसाय करने एवं गंदगी कचरा नहीं फैलाने, सुव्यवस्था कायम रखने का अनुरोध किया ताकि किसी को असुविधा न होने पाये। ग्रामीण विधायक ने कहा कि कबीर नगर में अधोसंरचना मद से आंतरिक व मुख्य मार्ग में खराब हुए मार्गो का 98 लाख 71 हजार की लागत से शीघ्र सड़क डामरीकरण कार्य होगा। अधोसंरचना मद में वार्ड 2 में भोजनगर, सीता नगर गली नंबर 1, 2,3, 4 में सीसी रोड नाली निर्माण 19 लाख 38 हजार रू., सोनडोंगरी, दुर्गा चैक से यादव मोहल्ला तक नाली निर्माण 3 लाख 83 हजार में, सोनडोंगरी स्कूल के बाजू गली में सीसी रोड निर्माण 11 लाख 17 हजार में, सोनडोंगरी मुख्य मार्ग से बीएसयूपी मार्ग में निर्माण कार्य 10 लाख में, जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मद से बीएसयूपी कालोनी सोनडोंगरी आंगनबाडी निर्माण कार्य 5 लाख में शीघ्र कराया जायेगा। इस तरह वार्ड 2 के क्षेत्र में 1 करोड 48 लाख 9 हजार रू. की स्वीकृत लागत के नये विकास कार्य शीघ्र होंगे। रायपुर ग्रामीण विधायक ने मंच से नागरिको को आष्वस्त किया कि कबीर नगर और सोनडोंगरी क्षेत्र का जोन 8 के वार्ड 2 क्षेत्र में उनके नाम के अनुरूप उन्हे सुन्दर तरीके से विकसित करने कार्य किये जायेंगे। वार्ड में शीघ्र ही सियान सदन निर्माण का कार्य करवाया जायेगा।

You may have missed