November 23, 2024

कुकानार हल्का नं. 21 मे पदस्थ पटवारी को हटाने के लिए ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय-

 

 

 

ग्रामीणो ने कहा है कि कुकानार हल्का नं. 21 मे पदस्थ पटवारी कोसा राम मरकाम के कार्य क्षेत्र में नियमित रूप से नहीं आने के चलते समस्त ग्राम वासी को परेशान होता हैं परेशानी को देखते हुए उनके निवास स्थल तोंगपाल पटवारी के पास पटवारी प्रतिवेदन, नया राशन कार्ड, फॉर्म में हस्ताक्षर व अन्य कर्म से उनके पास जाना होता है, उनके निवास के सामने दो से तीन घंटा इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद भी अनाप-शनाप बात बोलते हुए हस्ताक्षर नहीं करते हुए वापस भेज दिया जाता है। जैसे कि दिनांक 24/ 10/ 2024 को ग्राम पंचायत बोकड़ाओडार सरपंच व कुकानार, नयागुड़ा के ग्रामीणों के साथ तोंगपाल उनके निवास में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक इंतजार करने के बाद भी पटवारी प्रतिवेदन, राशन कार्ड, और अन्य दस्तावेज पर हस्ताक्षर के लिए मना किया जाता है। साथ ही ऊंची आवाज से मैं पब्लिक का काम नहीं करूंगा बोलते हुए वापस भेज दिया जाता है, और नामांतरण के लिए प्रति व्यक्ति को ₹2000 मांगा जाता है, जो व्यक्ति पैसा नहीं देता है उनका काम को रोक दिया जाता इस तरह से पटवारी का अन्य काम के लिए भी हजारों रुपए का डिमांड किया जाता है। ग्रामीणो का मांग है कि तत्काल हटाने के लिए लिखित आवेदन देकर शकलेक्टर से निवेदन किया है। कलेक्टर के पास पहुंचे ।

You may have missed