November 23, 2024

27 वें स्कंद पप्ठी समारोह की शुरुवात 5 को

भिलाई नगर 27 वें स्कंद पप्ठी समारोह की शुरुवात 5 नवम्बर को सुबह 5:30 बजे गऊ पूजा के साथ होगी। सुबह 6 बजे थी बिनेश्वर पूजा श्री पुण्यागवचन, श्री आचार्यावर्णम, रिक विक पूजा, कलश स्थापना, सर्वदेवता आव्हान से होगा। सुबह 9 बजे नवग्रह हवन होगा नवग्रह शांति अंर्तदशा मुक्ति ऋण विमोचन हेतु आयोजित होगा, इसके पश्चात वास्तु शांति हवन होगा जो कि स्थल शुद्धि, भूमि प्राप्ति हेतु आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे बास्तु शांति हवन होगा जो हवन होगा जो मृत्यु दोष निवृत्ति, सभी पुरानी बिमारियों से शहत हेतु आचोजित होगा। 5 नवम्बर को दोपहर 2 बजे श्री दुर्गा दृष्टि हवन होगा तत्पश्चात सभी भक्त गण सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे। 5 नवम्बर शाम को श्री नवचण्डी अराधना होगी। जो शत्रु बाधा निवृत्ति, सफल मनोकामना प्राप्ति, सर्व कार्य सिद्धि, सभी सरकारी कार्यों में सफलता हेतु आयोजित है। शाम 7 बजे श्री चण्डी हवन होगा जो रात्रि 9.30 बजे दीप आराधना के पश्चात सभी भक्त गण सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे। 6 नवम्बर प्रातः 7 बजे श्री उच्यिष्ट गणपति हवन होगा जो कि कार्यक्षेत्र में निर्विघ्नता एवं उच्च स्तरीय व्यापार की संभावनाओं में वृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति हेतु आयोजित होगा। शाम श्री संतान गोपाल हवन होगा जी पुत्र प्राप्ति, वंशवृद्धि तथा गर्भ दोप निवारर्णाथ आयोजित होगा, रात्रि 9 बजे श्री स्वयंवर पार्वती हवन होगा जो शीघ्र विवाह के लिए विवाह बाधा को दूर करने हेतु होगा। रात्रि 9.30 बजे श्री सुक्त हवन होगा जो 7 नवम्बर प्रातः 7 बजे श्री सूर्य पारायण आयोजित होगा। श्री मेघादक्षिणामूर्ति हवन होगा। साय 7 बजे श्री सरभेश्वर हवन होगा जो दृष्टि, अपचार दोष निवृत्ति, बुराई, नकारात्मक, विनाशकारी, अंधेरे बलो और भयो से निवारण हेतु होगा तथा कारावास से राहत हेतु आयोजित होगा। 7 नवम्बर प्रातः 7 बजे श्री संकट हरण गणपति हवन होगा। शाम 7 बजे से प्रभंजय चतुर्वेदी के भजन संध्या का आयोजन होगा। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में छोटे गुरूजी एल.आर. के रेड्डी एवं अध्यक्ष श्री मयंक रस्तोगी ने दी।

सभी पूजा एवं हवन स्वामी राघवन शास्त्री एवं तमिलनाडू के सुप्रसिद्ध वेदाचार्यों द्वारा की जायेगी।

सुरेन्द्र सिंह केम्बो

मिडिया प्रभारी

स्कंदाथम भिलाई

You may have missed