November 23, 2024

सिकलिंग व थैलेसीमिया मरीजो के लिए निःशुल्क आयोजन

 

निःशुल्क ओसवाल जैन भवन सुकमा में होगा
कलेक्टर देवेश ध्रुव को इस कार्यशाला के बारे में अवगत कर पोस्टर का विमोचन करवाया गया।

रिपोर्टर=अनवर हुसै
लोकेसन=सुकमा

सुकमा :जिले में पहली बार सिकलिंगथैलेसीमियामरीजो के लिए निःशुल्क  टेस्ट कैम्प का आयोजन  जर्मनी लैब द्वारा किया जा रहा है इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 03 नवंबर 2024 को समर्पित सेवा संस्थान और रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जाना है।
इस कार्यशाला का नेतृत्व डाॅक्टर सुनील भट्ट बैंगलोर से यहां आकर करेंगे वही  व सिकल सेल जांच हेतु सैंपल सुकमा रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में निःशुल्क  जांच व सिकल सेल थैलेसीमिया हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया जाना है।
डाक्टर सुनील भट्ट व उनकी विशेषज्ञ टीम , काश फाउंडेशन कोई अपना सा हो रायपुर की उपस्थिति मे सुकमा द्वारा निःशुल्क चेकअप किया जायगा।
सुकमा में सिकलसेल एवं थैलेसीमिया की नि: शुल्क चेकअप पहली बार होने जा रहा, इस बड़े कार्यशाला में रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान और समर्पित सेवा संस्थान द्वारा बताया गया की दूर – दूर से आए सभी परिवारों की समस्याओं का समाधान व मिथकों को दूर करना हमारा लक्ष्य है। समाज के जीवनशैली मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना व अपना स्वास्थ्य लाभ के लिए अच्छी से अच्छी, दवाई के बारे में बताना है।

हमे विश्वास है की सुकमा मे ज्यादा से ज्यादा लोग कार्य शाला में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेंगे उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनो से आव्हान किया की आप सभी जन-मानस,सभी समाज के प्रमुख जनों, जनप्रतिनिधियों से कर बद्‌ध निवेदन है कि शिविर की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें !
साथ ही स्वेच्छानुसार आर्थिक सहयोग प्रदाय कर पुनीत कार्य का हिस्सा बन पुण्य लाभ लेवें। जिससे समाज मे स्वास्थ्य समाज का निर्माण करेंगे।

उन्होंने सिकलिंग व थैलेसीमिया मरीजो पीड़ितो से रजिस्टर करने के अपना डिटेल इस नंबर 8889638101 में whatsapp करने को कहा है।

You may have missed