लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ‘’ हुआ आयोजन
जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में ‘’ आगर खेल परिसर से जिला कलेक्टर कार्यालय तक दौड़ आयोजित
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं वर्षगांठ पर, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली होने की वजह से इस बार 29 अक्टूबर को ‘ आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया । ज्ञातव्य है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भारतीय राष्ट्र को एक संघ बनाने (एक भारत) तथा भारतीय रियासतों के एकीकरण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की और भारत को खंडित होने से रोका जिस पर ।जिस अवसर जिला मुंगेली में जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में ‘आगार खेल परिसर से जिला कलेक्टर कार्यालय तक दौड़ आयोजित की जिसें जिला प्रशासन और जिला पुलिस के अलावा आम नागरिक, स्कूली बच्चों,युवा साथी शहर के गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि ,मीडिया के हमारे मीडिया के साथियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश की एकता और अखंडता बनाएं रखने के लिए दौड़ लगाई और कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सरदार पटेल के विचार जो कि लोगों को एकजुट करना और समाज के उत्थान के लिये उनके किए गए कार्यों और विचारों से अवगत कराया। और भारत के निर्माण में उनके द्वारा दिये गए योगदान से अवगत कराया, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सर्वप्रथम व्यक्ति की अपने मन ,वचन, कर्म में एकता लाकर ही हर दिशा में आगे बढ़ना चाहिए तभी आप उस दिशा में सही निर्णय ले सकेंगे और सफल हो सकेंगे। कलेक्टर राहुल देव ने लोगों से एकजुटता और एकता का परिचय देने और जातिवाद,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रप्रथम की बात कही और देश के विकास में सभी को योगदान देने की बात कही।“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम का समापन समारोह कलेक्टोरेट परिसर में किया गया उक्त कार्यक्रम जिला कलेक्टर राहुल देव,पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ,जिला वन मंडलाधिकारी संजय यादव ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय ,एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल,डिप्टी कलेक्टर श्री सतरंज, एसडीओपी एस.आर.धृतलहरे, प्रशासन से समस्त तहसीलदार , सभी थाना प्रभारी ,रक्षित निरीक्षक उपस्थित रहे।