April 29, 2025

पटरी पर आया कामकाज, स्कूल भी खुले डाही/दीपावली त्यौहार के तीसरे दिन दिनचर्या कामकाज पटरी पर आ गया। स्कूलों की छुट्टियां खत्म होते ही आज सोमवार को बच्चों की आवाजें गूंजी

IMG-20241104-WA0033

वही दुकानों में भी पूरे दिन ग्राहकों की मौजूदगी भी बनी रही। यात्री बसों के पहिए भी आज सवारी लेकर दौड़ी। किसान वर्ग जोशों से सुबह से खेतों की ओर काम करने निकल गए। सरकारी कर्मचारी भी अपने-अपने समय में कार्यालय पहुंचे और काम किया। ज्ञातव्य हो कि लक्ष्मी पूजा को बाजार में लोगों की जबरदस्त भीड़ थी। उसके बाद से सभी लोग त्योहार मनाने में मशगूल थे। रविवार तक कईयों गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल था। जो आज सोमवार से सामान्य हुआ है।

You may have missed