पटरी पर आया कामकाज, स्कूल भी खुले डाही/दीपावली त्यौहार के तीसरे दिन दिनचर्या कामकाज पटरी पर आ गया। स्कूलों की छुट्टियां खत्म होते ही आज सोमवार को बच्चों की आवाजें गूंजी
वही दुकानों में भी पूरे दिन ग्राहकों की मौजूदगी भी बनी रही। यात्री बसों के पहिए भी आज सवारी लेकर दौड़ी। किसान वर्ग जोशों से सुबह से खेतों की ओर काम करने निकल गए। सरकारी कर्मचारी भी अपने-अपने समय में कार्यालय पहुंचे और काम किया। ज्ञातव्य हो कि लक्ष्मी पूजा को बाजार में लोगों की जबरदस्त भीड़ थी। उसके बाद से सभी लोग त्योहार मनाने में मशगूल थे। रविवार तक कईयों गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल था। जो आज सोमवार से सामान्य हुआ है।